
- 26 February, 2025
- 26 May, 2025
- 2:00 PM
- NIPER Ahmedabad
नाईपर अहमदाबाद और ट्राइडेंट लाइफलाइन के बीच प्रौद्योगिकी अंतरण समझौते के माध्यम से दुर्लभ कैंसर ड्रग वोरिनोस्टेट को भारत लाने के लिए साझेदारी किया गया। इस हेतु दिनांक 26 फरवरी, 2025 को प्रो. शैलेन्द्र सराफ, निदेशक, नाईपर अहमदाबाद और श्री हार्दिक देसाई, निदेशक, ट्राइडेंट लाइफलाइन ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। यह दवा वर्तमान में भारत में निर्मित नहीं है एवं इसके आयातित संस्करण (जोलिंजा) की लागत लगभग ₹ 14 लाख की है। संस्थान, डॉ. रवि शाह, डॉ. देराजराम बेनिवाल, डॉ. दिनेश कुमार, श्री अमोल डिकुंद्वार, डॉ. पिनाकी सेनगुप्ता और डॉ. राजेश नादिमिंटी के नेतृत्व में इस दवा के सामान्य संस्करण को विकसित करने के लिए नाईपर के वैज्ञानिकों की टीम तथा छात्रों को बधाई देता हैं। सीएसआर पहल के सहभागी के रूप में, ट्राइडेंट लाइफलाइन आर्थिक रूप से वंचित रोगियों को मुफ्त दवा प्रदान करेगी। यह सहयोग मेक-इन-इंडिया पहल के माध्यम से जीवन रक्षक दुर्लभ दवाओं के आविष्कार में सुधार हेतु नाईपर अहमदाबाद और ट्राइडेंट लाइफलाइन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।