
- 18 January, 2025
- 18 April, 2025
- 7:00 PM
- NIPER Ahmedabad
डॉ. जगत प्रकाश नड्डा, माननीय संघ मंत्री, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने दिनांक 18 जनवरी, 2025 को राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (नाईपर) अहमदाबाद का भ्रमण किया जो संस्थान के विकास और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता में महत्वपूर्ण मील का पत्थर सिद्ध हुआ। इस अवसर पर मंत्री जी द्वारा नाईपर अहमदाबाद के छात्र सुविधा केन्द्र, एक आधुनिक सुविधा जिसका उद्देश्य छात्र कल्याण, शैक्षणिक सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देना है, के शिलान्यास को स्थापित किया। इस दौरान मंत्री जी ने संस्थान के औषधि विकास, विश्लेषणात्मक अनुसंधान और गुणवत्ता आश्वासन में यहां की उन्नत अनुसंधान क्षमताओं के साक्षी बनते हुए संस्थान के केंद्रीय उपकरण सुविधा (सीआईएफ) का भी दौरा किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने उद्योग के नेतृत्वकर्ताओं और शिक्षाविदों के साथ एक अंतर्दृष्टि चर्चा में सहभागिता किया, जिसमें औषधीय प्रगति और स्वास्थ्य सेवा अभिगम्यता को बढ़ावा देने के लिए शैक्षणिक अनुसंधान और औद्योगिक विशेषज्ञता के बीच सशक्त सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया गया। इस कार्यक्रम के दौरान औषध विभाग, भारत सरकार के सचिव श्री अमित अग्रवाल ने औषधीय केन्द्र (हब) के रूप में गुजरात राज्य की भूमिका और इस उद्योग के आधारभूत ढांचे को सशक्त करने हेतु नाईपर अहमदाबाद के योगदान पर प्रकाश डाला। इस आयोजन के दौरान प्रतिष्ठित जनों के भाषणों और आशीर्वचनों ने संस्थान में नवाचार को बढ़ावा देने और औषधीय विज्ञान में संस्थान को एक वैश्विक नेतृत्वकर्ता के रूप में स्थापित करने के दृष्टिकोण को रेखांकित किया।